भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने से नाराज़ हुए शाहिद अफरीदी! जानिए क्या है पूरा मामला

By: MPLive Team

On: Monday, July 21, 2025 12:25 PM

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने से नाराज़ हुए शाहिद अफरीदी! जानिए क्या है पूरा मामला
Google News
Follow Us
---Advertisement---

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द हो गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, जिसके चलते मैच संभव नहीं हो सका। इससे पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान शाहिद अफरीदी का गुस्सा फूट पड़ा। वे कैमरे पर ही अपनी नाराजगी नहीं छुपा सके और भारतीय टीम की आलोचना करते नजर आए।

इन भारतीय दिग्गजों ने पीछे हटाया कदम

भारत चैंपियंस टीम के कई नामी खिलाड़ी—जैसे हरभजन सिंह, इरफान पठान, युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और यूसुफ पठान—ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। जब इतने प्रमुख खिलाड़ी मैदान पर उतरने को तैयार नहीं हुए, तो टीम का संतुलन बिगड़ गया और आयोजकों को मजबूरन मैच रद्द करना पड़ा। ऐसे में एक स्वाभाविक सवाल उठा: क्या राजनीति खेल पर भारी पड़ गई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saima Haroon (@saimaharoon1)

शाहिद अफरीदी ने भारत को घेरा, राजनीति से दूर रखने की अपील

अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों के फैसले को “अंतिम समय पर उठाया गया गैर-जिम्मेदाराना कदम” बताया। उन्होंने कहा, “अगर भारत को हमारे खिलाफ नहीं खेलना था, तो पहले ही मना कर देता। पूरी टीम अभ्यास कर रही थी, और आखिरी वक्त पर खेलने से मना करना खेल भावना के खिलाफ है।” अफरीदी ने आगे कहा कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए।

क्या अफरीदी के बयान बने वजह?

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों का पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने के पीछे अफरीदी का हालिया विवादित बयान भी वजह बना। अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर एक बयान दिया था, जो भारत में काफी आलोचना का विषय बना। माना जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों ने इसी कारण नैतिक विरोध जताते हुए खेलने से मना किया।

क्या फाइनल में होगी भारत-पाक भिड़ंत?

मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान टीम को सीधे 2 अंक दे दिए गए हैं, जिससे उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। टीम मालिक ने कहा कि नॉकआउट दौर में हम कोशिश करेंगे कि भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने न आएं। लेकिन अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो तब निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल यह टकराव टल गया है, लेकिन आगे क्या होगा यह वक्त बताएगा।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment