DND ऑन फिर भी आ रही हैं कॉल्स? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

By: MPLive Team

On: Wednesday, July 23, 2025 12:16 PM

DND ऑन फिर भी आ रही हैं कॉल्स? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Google News
Follow Us
---Advertisement---

आजकल हर कोई दिनभर में कई बार अनचाही कॉल्स से परेशान होता है। कभी मीटिंग के बीच में तो कभी पढ़ाई या आराम के समय ये कॉल्स मूड ही खराब कर देती हैं। इन कॉल्स को उठाने का मतलब है समय की बर्बादी। लोग परेशान होकर अपने फोन में DND (Do Not Disturb) मोड ऑन कर देते हैं लेकिन फिर भी कॉल्स आती रहती हैं।

DND ऑन है फिर भी कॉल्स क्यों?

कई लोग शिकायत करते हैं कि उन्होंने DND ऑन कर रखा है फिर भी उन्हें स्पैम कॉल्स आ रही हैं। असल में इसकी वजह ये हो सकती है कि DND सही तरीके से एक्टिवेट नहीं हुआ हो। अगर DND को सही तरीके से ऑन नहीं किया गया तो यह काम नहीं करता। इसलिए ज़रूरी है कि इसे सही प्रक्रिया के ज़रिए एक्टिव किया जाए।

DND ऑन फिर भी आ रही हैं कॉल्स? असली वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

 जानिए DND ऑन करने का सही तरीका

DND को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का SMS बॉक्स खोलें।
अब नया मैसेज लिखें और उसमें सिर्फ “START” टाइप करें।
इस मैसेज को 1909 नंबर पर भेजें।
थोड़ी देर में एक मैसेज आएगा जिसमें कई कैटेगरी दी होंगी जैसे बैंकिंग, एजुकेशन, टूरिज़्म आदि।
आप जिस प्रकार की कॉल्स को ब्लॉक करना चाहते हैं उसकी कैटेगरी चुनें और उसके सामने लिखा कोड वापस उसी नंबर पर भेजें।
आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा और DND 24 घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा।

बार-बार नंबर ब्लॉक करने का नहीं है फायदा

कुछ लोग हर बार नए स्पैम नंबर को ब्लॉक करते रहते हैं लेकिन यह स्थाई समाधान नहीं है। नंबर बदलते रहते हैं और स्पैम कॉल्स का सिलसिला भी जारी रहता है। ऐसे में DND एक स्मार्ट तरीका है जो थोक में इन कॉल्स को ब्लॉक कर सकता है।

ये उपाय भी आ सकते हैं काम

अगर आप मैसेज भेजकर DND ऑन नहीं करना चाहते तो अपने मोबाइल नेटवर्क की कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। वो आपके लिए DND एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Truecaller भी स्पैम कॉल्स को पहचानकर ब्लॉक करने में मदद करते हैं। हालांकि भरोसेमंद ऐप ही डाउनलोड करें और उन्हें ज़रूरी परमिशन ही दें।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment