Amazon Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न ने फ्रीडम सेल 2025 की घोषणा कर दी है जो 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। हालांकि प्राइम मेंबर्स के लिए ये सेल रात 12 बजे यानी 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाएगी। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंसेज तक भारी छूट दी जा रही है। कंपनी ने इस सेल के लिए एक खास मैक्रो पेज भी बनाया है जहां सभी ऑफर्स की जानकारी दी गई है।
इन बैंकों के कार्ड पर मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
इस फ्रीडम सेल में एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% की इंस्टेंट छूट मिलेगी। इसके अलावा 5% का अतिरिक्त गोल्ड रिवॉर्ड भी दिया जाएगा। जो ग्राहक गिफ्ट कार्ड वाउचर्स का इस्तेमाल करेंगे उन्हें भी 10% तक की बचत का फायदा मिलेगा। यानी कि कुल मिलाकर ग्राहक कई लेयर में छूट और रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं।
स्मार्टफोन से लेकर फ्रिज तक सब मिलेगा सस्ता
सेल में ट्रेंडिंग डील्स, 8 बजे की डील्स और ब्लॉकबस्टर डील्स के जरिए ग्राहकों को स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, एसी और फ्रिज पर आकर्षक छूट मिलेगी। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर का विकल्प भी रहेगा जिससे पुराने प्रोडक्ट्स को एक्सचेंज कर ग्राहक नई चीजें सस्ते में खरीद पाएंगे। फैशन और घरेलू सामान पर 80% तक की छूट दी जाएगी।
प्राइम यूज़र्स को मिलेंगे खास फायदे
अमेज़न फ्रीडम सेल में प्राइम यूज़र्स को कई अतिरिक्त लाभ दिए जाएंगे। उन्हें 12 घंटे पहले सेल का एक्सेस मिलेगा और साथ ही एक्सक्लूसिव डील्स भी उनके लिए उपलब्ध होंगी। अमेज़न प्राइम की शॉपिंग एडिशन मेंबरशिप केवल ₹399 प्रति वर्ष में आती है। वहीं प्राइम लाइट ₹799 और स्टैंडर्ड प्राइम ₹1499 में उपलब्ध है। स्टैंडर्ड प्राइम का मासिक प्लान ₹299 से शुरू होता है।
हाल ही में हुई थी प्राइम डे सेल
गौरतलब है कि जुलाई की शुरुआत में ही अमेज़न ने प्राइम डे सेल का आयोजन किया था जिसमें केवल प्राइम मेंबर्स को ही हिस्सा लेने की अनुमति थी। अब फ्रीडम सेल में आम ग्राहकों को भी बेहतरीन डील्स मिलेंगी। यह सेल स्वतंत्रता दिवस के माहौल में खरीदारी का बेहतरीन मौका साबित हो सकती है।