सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है सिम और 30 दिन की फ्री सर्विस! जानिए BSNL का नया धमाका

By: MPLive Team

On: Saturday, August 2, 2025 12:37 PM

सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा है सिम और 30 दिन की फ्री सर्विस! जानिए BSNL का नया धमाका
Google News
Follow Us
---Advertisement---

BSNL ने अगस्त महीने की शुरुआत धमाकेदार ऑफर के साथ की है। कंपनी ने 1 रुपये में नया सिम कार्ड देने का एलान किया है जिसे ‘फ्रीडम ऑफर’ नाम दिया गया है। यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक लागू रहेगा। इस खास प्लान में यूज़र को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। साथ ही यूज़र्स को 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। यानी मात्र 1 रुपये में पूरे 30 दिन तक टेंशन फ्री रहिए।

सालभर का रिचार्ज भूल जाइए: आया 1,999 रुपये का दमदार प्लान

BSNL ने अब एक और बड़ा ऑफर पेश किया है जिसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें यूज़र को पूरे 365 दिन यानी एक साल की वैधता मिलती है। इसके साथ ही ग्राहकों को 600GB हाई स्पीड डेटा मिलता है जो पूरे साल के लिए पर्याप्त हो सकता है। इसके अलावा इस प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेशनल रोमिंग भी मुफ्त में मिलेगी।

हर महीने की भागदौड़ से छुटकारा

BSNL के इस नए प्लान का मकसद है यूज़र को हर महीने रिचार्ज कराने की परेशानी से मुक्त करना। एक बार रिचार्ज करिए और पूरे साल बेफिक्र रहिए। इसमें यूज़र को हर दिन डेटा खत्म होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें 600GB का बंपर डेटा पहले से दिया गया है। 100 फ्री एसएमएस के साथ ये प्लान कामकाजी लोगों और स्टूडेंट्स दोनों के लिए काफ़ी उपयोगी साबित हो सकता है।

घटते यूज़र बेस को रोकने की कोशिश

TRAI की हालिया रिपोर्ट के अनुसार BSNL और Vi जैसी कंपनियों से लाखों यूज़र दूसरी कंपनियों की ओर जा चुके हैं। इसे देखते हुए सरकार ने BSNL को निर्देश दिया है कि वह अपने यूज़र्स के लिए आकर्षक प्लान लाए लेकिन प्लान महंगे न करे। इसी दिशा में ये 1,999 रुपये और 1 रुपये वाले प्लान लॉन्च किए गए हैं ताकि यूज़र बेस को फिर से बढ़ाया जा सके।

अब हर महीने होगी ARPU की समीक्षा

सरकार ने BSNL और अन्य सरकारी टेलिकॉम कंपनियों को एआरपीयू यानी एवरेज रेवेन्यू पर यूज़र बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। BSNL को हर महीने समीक्षा बैठक में रिपोर्ट देनी होगी कि कितनी बढ़ोतरी हुई। लेकिन प्लान को महंगा किए बिना ज्यादा यूज़र्स जोड़ने का टारगेट तय किया गया है।

 

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment