भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के लिए नए कोचिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच और स्पोर्ट्स साइंस व मेडिकल डिपार्टमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बोर्ड की यह पहल NCA को एक बार फिर से मज़बूत और आधुनिक बनाकर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को संवारने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
ट्रॉय कुले का कार्यकाल पूरा, VRV सिंह हो सकते हैं नए गेंदबाजी कोच
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास तेज गेंदबाज़ ट्रॉय कुले वर्ष 2021 में एनसीए के गेंदबाजी कोच बने थे। उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है और फिलहाल वे एक्सटेंशन पर थे। अब संभावना जताई जा रही है कि उनकी जगह भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वीआरवी सिंह को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। वीआरवी सिंह ने पहले भी एनसीए में ट्रॉय कुले के साथ काम किया है, जिससे उन्हें सिस्टम की अच्छी समझ है।
नितिन पटेल और सैराज बहुतुले ने छोड़ा साथ
बीसीसीआई कोचिंग और मेडिकल स्टाफ में बदलाव का यह दौर अचानक नहीं आया है। मेडिकल टीम प्रमुख नितिन पटेल ने मार्च में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, स्पिन बॉलिंग कोच सैराज बहुतुले अब राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा एनसीए के कोच सितांशु कोटक को भी राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ा गया है।
वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल भी समाप्ति की ओर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल साल के अंत में समाप्त हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे इस पद को आगे जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं। हालांकि, बीसीसीआई चाहती है कि उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक इस भूमिका में बनाए रखा जाए। यदि वे तैयार होते हैं तो भारतीय क्रिकेट में उनकी अनुभव और दृष्टिकोण से काफी लाभ मिल सकता है।
20 अगस्त आखिरी तारीख, आवेदन से जुड़ी शर्तें भी जारी
बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि बैटिंग और बॉलिंग कोच के लिए वही व्यक्ति योग्य होंगे जिन्होंने फर्स्ट क्लास या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला हो और जिनके पास बीसीसीआई लेवल 2 या 3 कोचिंग सर्टिफिकेट हो। दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम पांच साल का कोचिंग अनुभव ज़रूरी है। हेड ऑफ स्पोर्ट्स साइंस के लिए उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स साइंस में मास्टर्स डिग्री (डॉक्टरेट वरीयता) होनी चाहिए और कम से कम पांच साल का अनुभव भी मांगा गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।