MP Accident News: मध्य प्रदेश में तेज़ रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेकाबू होते तेज़ रफ़्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में लोगों की अकाल मौत भी हो रही है।
ताज़ा घटना उज्जैन ज़िले की है, जहाँ इंदौर-उज्जैन मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह हादसा शहर के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ, जहाँ एक बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। ऑटो चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुआ।
शराब के नशे में ऑटो लहरा रहा था
बताया जा रहा है कि रॉयल ट्रैवल्स की बस उज्जैन से इंदौर जा रही थी, उस समय ऑटो चालक नशे में झूम रहा था। बस में बैठे यात्री को बचाने के चक्कर में बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह ऑटो से टकरा गया, जिससे ऑटो चालक और यात्री की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाकर यातायात सामान्य कराया।