मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक कुएं से जहरीली गैस निकल रही थी। इसकी चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।
पूरी घटना कटंगी थाना क्षेत्र की है
दरअसल, अर्जुननाला गांव निवासी गौरीशंकर अपने परिवार के साथ खेत में काम कर रहा था। उस समय कुएं की मोटर काम नहीं कर रही थी। वह मोटर ठीक करने के लिए गहरे कुएं में उतर गया।
लेकिन कुएं से जहरीली गैस निकल रही थी, जिससे किसान को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कुछ देर बाद उसकी सांसें थम गईं और उसकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।