Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा ज़िले के शमशाबाद में एक मरीज़ की जान उस समय जोखिम में पड़ गई जब एक एम्बुलेंस कीचड़ भरे रास्ते में फंस गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। मरीज़ को एक निजी गाड़ी से अस्पताल भेजा गया। ऐसी तस्वीरें हर साल सामने आती हैं। सवाल-जवाब होते हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं। सिस्टम की नाकामी से ग्रामीण बेहद नाराज़ हैं।
एम्बुलेंस ख़राब रास्ते की वजह से कीचड़ में फंस गई
मामला शमशाबाद विधानसभा के नटेरन तहसील के बांसखेड़ी गाँव का है। जहाँ मरीज़ को लेने जा रही एम्बुलेंस ख़राब रास्ते की वजह से कीचड़ में फंस गई। जिसे ग्रामीणों ने धक्का देकर बाहर निकाला। ज़िला प्रशासन की लापरवाही की वजह से एक मरीज़ की जान जोखिम में पड़ गई। नटेरन तहसील के बांसखेड़ी गाँव में एक मरीज़ की हालत गंभीर होने पर 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। किसी तरह एम्बुलेंस गाँव पहुँची लेकिन मरीज़ को लेकर लौटते समय ख़राब कीचड़ भरे रास्ते में फंस गई।
मरीज की हालत बिगड़ती देख निजी गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया
मरीज की हालत बिगड़ती देख उसे एक निजी गाड़ी से अस्पताल ले जाया गया। वहाँ से उसे विदिशा रेफर कर दिया गया। जिले में यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई ग्रामीण इलाकों में खराब सड़क के कारण एंबुलेंस के फंसने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
जल्द ही सड़क का सुधारीकरण किया जाएगा
बांसखेड़ी गांव के निवासियों का कहना है कि इस 3 किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर वे प्रशासन से कई बार मांग कर चुके हैं। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ ओमप्रकाश सनोडिया ने बताया कि जनपद सीईओ और सहायक अभियंता को मौके पर भेज दिया गया है, जल्द ही सड़क का सुधारीकरण कर दिया जाएगा।