दमोह। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं। ताज़ा मामला दमोह ज़िले से सामने आया है। जहाँ एक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। लाइनमैन ने मीटर लगाने और सर्वे के नाम पर पैसे मांगे थे।
मीटर लगाने और सर्वे के लिए मांगी रिश्वत
सागर लोकायुक्त टीम ने दमोह में एक बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त पुलिस ने एक लाइनमैन को 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने शिकायतकर्ता की दुकान पर मीटर लगाने और सर्वे करने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाया और सागर नाका पुलिस चौकी के सामने उसे पैसे लेते हुए पकड़ लिया।
रिश्वत की रकम गिनते वक्त किया गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत की रकम का हिसाब करते लाइनमैन को रंगे हाथों पकड़ लिया। फ़िलहाल, आरोपी को हिरासत में लेने के बाद सागर नाका चौकी पर कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।