Shajapur News: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला अस्पताल स्थित हनुमान मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने आए तहसीलदार और डॉक्टरों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच विवाद गाली-गलौज में बदल गया। घटना के विरोध में अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। अभी तक किसी भी पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
दरअसल, जब तहसीलदार अतिक्रमण हटाने पहुँचे तो सिविल सर्जन मौजूद नहीं थे। सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना के काफी देर तक न पहुँचने पर तहसीलदार सुनील पाटिल भड़क गए और वहाँ मौजूद आरएमओ डॉ. गोविंद पाटीदार से उलझ गए। इस मारपीट में तहसीलदार डॉक्टर पाटीदार का मोबाइल फोन छीनने लगे। दोनों के बीच मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है।
बंद कमरे में डॉक्टरों से बातचीत
इस घटना के विरोध में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है। घटना की खबर मिलते ही शाजापुर एसडीएम मनीषा भास्करे अस्पताल पहुँचीं और डॉक्टरों से बंद कमरे में मामले पर बात की। यह ज्ञात नहीं है कि बातचीत से क्या समाधान निकला।