Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक घर में सेक्स रैकेट (sex racket) चल रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो एक महिला ग्राहक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में मिली। इसके बाद पुलिस ने महिला दलाल, उसके साथी और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है।
4 महीने से चल रहा था देह व्यापार का धंधा
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि भौंरा स्थित एक घर में पिछले 4 महीने से देह व्यापार (Prostitution) का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही टीम रिहायशी इलाके में स्थित एक घर में पहुँची। फिर घेराबंदी की गई। मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ।
तीन गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में ललिता गायकवाड़ (भौरा), राजकुमार नागोरिया (बाबई, होशंगाबाद) और अब्दुल रज्जाक (भोपाल) शामिल हैं। ग्राहक भोपाल का रहने वाला है, जबकि गिरोह का सरगना, महिला का साथी, नर्मदापुरम के बौरई का रहने वाला है। पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों और इसमें शामिल महिलाओं की तलाश कर रही है।