Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में कांग्रेस विधायक के भतीजे और रिश्तेदारों की गुंडागर्दी देखने को मिली। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्वालियर बाईपास पर पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह के एक रिश्तेदार ने मामूली बात पर एक ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं, जब वह जान बचाने के लिए एक होटल में घुसा, तो वे वहाँ भी घुस गए और उसे बेरहमी से पीटते हुए बाहर खींच लिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान हो पाई। मारपीट करने वाले युवकों की पहचान विधायक के परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। चूँकि मामला विधायक से जुड़ा है, इसलिए पुलिस ने बमुश्किल मामला दर्ज किया है।
कांग्रेस विधायक के भतीजे की गुंडागर्दी; ऑटो चालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, #Video #ViralVideos! pic.twitter.com/bLpzUvJujQ
— Hindi News (@Newsmplive_25) July 21, 2025
सड़क से ऑटो हटाने को लेकर विवाद
जानकारी के अनुसार, सैशपुरा निवासी ऑटो चालक साहिल खान ऑटो चलाकर अपने परिवार का खर्च चलाता था। कल शाम करीब 5 बजे वह ग्वालियर बाईपास पर खड़ा था। तभी कुछ लोगों ने सड़क से ऑटो हटाने को लेकर विवाद शुरू कर दिया और फिर उन लोगों ने साहिल की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
पुलिस के सामने भी ऑटो चालक की पिटाई की
ऑटो चालक की पिटाई करने वाले शैलेश कुशवाहा और नितेश कुशवाहा समेत करीब एक दर्जन लोग विधायक के भतीजे और अन्य रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस के सामने भी ऑटो चालक की पिटाई की। इसके बाद साहिल ने पास के एक होटल में जाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन विधायक होने के कारण नशे में धुत आरोपी नहीं रुके और ऑटो चालक को होटल से बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी।
आरोपी फरार
मारपीट के बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई और शाम को पुलिस ने दोनों की पहचान कर विधायक के रिश्तेदार शैलेश और नितेश कुशवाहा व अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।