Guna News: मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत बयां करती है। जहाँ एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचने के लिए बैलगाड़ी का सहारा लेना पड़ा। सड़क और एम्बुलेंस की सुविधा न होने के कारण गर्भवती महिला को किसी तरह अस्पताल पहुँचाया गया। मामला सामने आने के बाद व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
कीचड़ भरे रास्तों से बैलगाड़ी में एम्बुलेंस तक
यह तस्वीर बमोरी विधानसभा क्षेत्र के डमरा डेरा गाँव की है। जहाँ गर्भवती महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन खराब सड़कों के कारण गाड़ी गाँव तक नहीं पहुँच सकी। सुविधाओं के अभाव में महिला ने गाँव में ही बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद गर्भवती महिला को कीचड़ भरे रास्तों से बैलगाड़ी में एम्बुलेंस तक ले जाया गया।
स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत; प्रसूता महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए बैलगाड़ी बना सहारा, व्यवस्था पर उठे सवाल! #guna #MPNews @CMMadhyaPradesh @CollectorGuna pic.twitter.com/Wr868VmPci
— Hindi News (@Newsmplive_25) July 22, 2025
दर्जनों गाँवों में आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं
यह घटना न केवल डमरा डेरा बल्कि बमोरी क्षेत्र के दर्जनों गाँवों की हकीकत बयां करती है। जहाँ आज भी सड़क जैसी बुनियादी सुविधा नहीं है। जिससे ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस तस्वीर के सामने आने के बाद व्यवस्था के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। आपको बता दें कि गोविंद सिंह राजपूत गुना के प्रभारी मंत्री हैं।