MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से एक बड़ी खबर आई है। जिले के गोंदन थाने में कार्यरत एक एएसआई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी कर थाना प्रभारी, रेत माफिया और एक पुलिसकर्मी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।
ASI की आत्महत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। कल राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना प्रभारी ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आत्महत्या से पहले वीडियो जारी किया
दरअसल, घटना दतिया जिले के गोंदन थाने में कार्यरत एएसआई प्रमोद पवन की है, उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसआई द्वारा आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो जारी किया गया है। वायरल वीडियो में मृतक ने गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया और थरेट थाना प्रभारी ए हसन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ASI की आत्महत्या से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, रेत माफिया को ठहराया मौत का जिम्मेदार! @MPPoliceDeptt #MPNews #datiapolice #datia #MadhyaPradeshPolice pic.twitter.com/OY8z5TtDpY
— Hindi News (@Newsmplive_25) July 22, 2025
मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार ठहराया
थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्हें जरूरी काम पर जाने के लिए छुट्टी भी नहीं दी गई थी। एसपी को उनसे मिलने नहीं दिया गया। रेत माफिया के लिए काम करने वाला थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया का सहयोगी बबलू यादव उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। अगर कोई घटना होती है तो गोंदन थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी रूपनारायण यादव और रेत माफिया बबलू यादव को ज़िम्मेदार ठहराया गया है।