Sex racket in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुँचकर पाँच महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। एक विशेष समुदाय की महिला पर देह व्यापार गिरोह चलाने का आरोप है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बिदुर नगर में देह व्यापार गिरोह चलने की सूचना मिली थी। हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुँचकर पाँच महिलाओं और तीन युवकों को उनके घरों से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोप है कि एक विशेष समुदाय की महिला और एक युवक देह व्यापार गिरोह चला रहे थे। जब बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे, तो महिला और उसके साथियों ने उनका हाथ पकड़ लिया और माफी माँगने लगे। इसके बाद उन्होंने सभी को द्वारकापुरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल, द्वारकापुरी थाना पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।