Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज से शहर के 12 मुख्य और वीवीआईपी मार्गों पर ई-रिक्शा पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के ई-रिक्शा में परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया था। कलेक्टर के निर्देश के बाद, यातायात पुलिस ने रूट तय कर दिए हैं।
बुधवार से भोपाल के 12 सबसे व्यस्त और मुख्य मार्गों पर ई-रिक्शा के चलने और पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा। राजभवन, स्टेट हैंगर, बोट क्लब, भोपाल टॉकीज, अल्पना सिनेप्लेक्स, बोर्ड ऑफिस चौराहा, जीजी फ्लाईओवर, पॉलिटेक्निक, अपेक्स बैंक और रोशनपुरा में ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। रिक्शा चालकों को एक सप्ताह तक काउंसलिंग दी जाएगी। इसके बाद चालान काटे जाएँगे।
वहीं, भोपाल पुलिस ने ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने के लिए आम जनता से भी सहयोग मांगा है। पुलिस ने एक शिकायत नंबर भी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर आपको कोई ई-रिक्शा प्रतिबंधित रूट पर चलता दिखे, तो ट्रैफिक के फोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर कॉल करें। बता दें कि राजधानी में इस समय 10,000 से ज़्यादा ई-रिक्शा सड़कों पर दौड़ रहे हैं। जिसकी वजह से पीक आवर्स में जाम लग जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।