Sidhi News: सीधी जिले के चर्चित खड्ड़ी खुर्द मार्ग को लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने कहा कि सांसद चाहते तो अपनी सांसद निधि से इस जर्जर सड़क की मरम्मत करा सकते थे। वहीं, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री और सीधी के प्रभारी मंत्री ने अपने दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस के लोगों ने कुछ नहीं किया और अब उनके पास कहने को कुछ नहीं है। इसीलिए वे तरह-तरह की बयानबाजी करते रहते हैं।
सीधी जिले के खड्ड़ी खुर्द से गजरी तक 10 किलोमीटर जर्जर सड़क की मरम्मत चुरहट विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल करा रहे हैं। इसके बाद इस सड़क को लेकर राजनीतिक घमासान मच गया है। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के समर्थकों का कहना है कि सांसद के निर्देश पर जल निगम मिशन के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – 83% पद खाली, बहुजनों से छीन लिया गया शिक्षा का हक? राहुल ने सरकार को घेरा
वहीं, सड़क के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के चौथे चरण के तहत इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। ऐसे में 10 किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी माहौल पूरी तरह गरमा गया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
सीधी दौरे पर आए प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि गजरी से खड्डी खुर्द तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के चौथे चरण में सड़क को निर्माण के लिए शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में 2200 करोड़ की ठगी, STF जांच में नए खुलासे!
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर सांसद चाहते तो सांसद निधि से सड़क का निर्माण करा सकते थे।
चुरहट से कांग्रेस विधायक अजय सिंह राहुल ने कहा कि खड्डी खुर्द तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। इसमें न सिर्फ मेरा पैसा खर्च हो रहा है, बल्कि क्षेत्रीय युवा भी इसके लिए आगे आ रहे हैं। सड़क का निर्माण निजी निवेश से चल रहा है। वहीं, अगर सांसद चाहते तो अपनी सांसद निधि से 10 से 15 लाख रुपये खर्च करके सड़क की मरम्मत करा सकते थे।