EOW RAID: ग्वालियर-चंबल संभाग में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए बीमा धोखाधड़ी की गई है। EOW को 1 हजार 4 संदिग्ध बीमा दावे मिले हैं। इससे अब तक करीब 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
बताया जा रहा है कि गरीबों को लोन का लालच देकर उनके दस्तावेज ले लिए गए। उसके आधार पर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर बीमा में नाम जोड़ दिए गए। इस मामले में ग्वालियर में बीमा कंपनी के कर्मचारी विवेक दुबे, जिग्नेश प्रजापति, दीपमाला मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
उधर, मुरैना में 679 में से 5 मामलों में मृत लोगों को पहले ही जीवित दिखाकर रजिस्ट्रेशन कर दिया गया। फिर दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर बीमा क्लेम ले लिया गया। इस मामले में पंचायत सचिव सुरजाराम कुशवाह, मानसिंह कुशवाह समेत कई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।