डीजल से भरा टैंकर पलटा तो बहने लगी धार… लोग ड्रम-बाल्टी लेकर भागे, तेल भरने की मच गई होड़, Video

Google News
Follow Us
---Advertisement---

सिंगरौली।। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों में डीजल भरना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें – Haier ने लॉन्च की भारत की पहली AI कलर पैनल से लैस वाशिंग मशीन, जानें कीमत और फीचर्स…

यह घटना रविवार की सुबह जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी डैम के पास जयंत मोरवा मुख्य मार्ग पर घटित हुई है। यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, जिसके बाद डीजल सड़क पर बहने लगा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोतल, ड्रम, बाल्टी आदि में डीजल भरने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं। टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की शराब नष्ट

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment