सेल्फी का क्रेज बना जानलेवा, भोपाल के पास झरने में बहे VIT के दो छात्र, शव नहीं मिले

By: MPLive Team

On: Monday, July 28, 2025 9:06 AM

सेल्फी का क्रेज बना जानलेवा, भोपाल के पास झरने में बहे VIT के दो छात्र, शव नहीं मिले
Google News
Follow Us
---Advertisement---

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) विश्वविद्यालय के पांच छात्र पिकनिक मनाने सीहोर के भैरुखा जलप्रपात पहुंचे थे, जहां दो छात्र झरने की तेज धारा में बह गए। हादसे के वक्त दोनों छात्र सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। डूबे छात्रों की पहचान हेमंत और सीमुख के रूप में हुई है। दोनों की लाशें अब तक बरामद नहीं हो पाई हैं। यह घटना रविवार देर शाम की है।

कैसे हुआ हादसा? एक को बचाने गया दूसरा भी डूबा

यह मामला राजधानी भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित खिवनी अभयारण्य के पास भैरुखा जलप्रपात का है, जो इछावर थाना क्षेत्र में आता है। जानकारी के अनुसार, पांच छात्रों का समूह पिकनिक मनाने झरने के पास गया था। झरने के पास सेल्फी लेते समय एक छात्र पानी की तेज धारा में फिसलकर बहने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी भी पानी में कूद गया, लेकिन वह भी खुद को नहीं बचा सका और दोनों पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद बाकी छात्रों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सेल्फी का क्रेज बना जानलेवा, भोपाल के पास झरने में बहे VIT के दो छात्र, शव नहीं मिले

स्थानीय प्रशासन और SDRF टीम मौके पर, अब तक नहीं मिला शव

जैसे ही घटना की जानकारी मिली, इछावर थाना प्रभारी (TI) पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, रात हो जाने के कारण तत्काल रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ (SDRF) की टीम बचाव अभियान में जुटी हुई है। अभी तक दोनों छात्रों के शव नहीं मिल सके हैं। जलप्रपात के आसपास का क्षेत्र दुर्गम और पानी की धार बहुत तेज होने के कारण रेस्क्यू में काफी कठिनाई आ रही है। वन विभाग की टीम को भी इलाके में तैनात किया गया है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस का बयान: तीन छात्र सुरक्षित, जांच और रेस्क्यू जारी

इछावर थाना प्रभारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “घटना में दो छात्रों की मौत झरने में डूबने से हुई है। पांच छात्रों का यह समूह पिकनिक मनाने आया था, जिसमें से तीन छात्र सुरक्षित हैं और फिलहाल इछावर थाने में मौजूद हैं।” उन्होंने बताया कि मृतक छात्रों में से कुछ आंध्र प्रदेश और गुजरात के रहने वाले हैं और सभी VIT कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम से ही बचाव कार्य जारी है और हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं कि शवों को जल्द से जल्द बरामद किया जा सके।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

July 28, 2025

July 28, 2025

July 28, 2025

अचारपुरा में 400 करोड़ निवेश, CM मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन, टेक्सटाइल से फार्मा तक नए उद्योग तैयार

July 28, 2025

July 28, 2025

28 जुलाई से विधानसभा में सियासी तूफान तय, कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए तैयार किए तीखे सवाल

July 28, 2025

Leave a Comment