CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के अनुपालन में नगरीय प्रशासन विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है। फर्जी दस्तावेजों के साथ गलत जानकारी देने वाली 8 बड़ी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत वोंडेवे ने प्रदेश में कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और विभागीय परियोजनाओं में भ्रष्टाचार व अनियमितताओं में लिप्त कंपनियों व ठेकेदारों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही, विभागीय जाँच के माध्यम से कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इन कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है
- मेसर्स यादव ट्रेडर्स (खरगौन)
- मेसर्स हेमन्त जैन एण्ड एसोसिएट्स (इन्दौर)
- मेसर्स कार्तिक इन्टरपाईजेस (इन्दौर)
- मेसर्स शिवम कन्स्ट्रक्शन (शिवपुरी)
- मेसर्स विक्की कुमार तुरकोलिया (चम्पारण, बिहार)
- मेसर्स यशोदा मार्केटिंग (पटना, बिहार)
- मेसर्स के.एल.डी. क्रिएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा. लि. (कानपुर, उत्तरप्रदेश)
- मैसर्स पौराणिक ट्रेडर्स नागौद