MP News: मध्य प्रदेश में एक आदिवासी युवक की आत्महत्या को लेकर राजनीति फिर गरमा गई है। इस घटना में, कांग्रेस ने राज्य के सागर ज़िले के आदिवासी युवक का आत्महत्या से पहले का एक वीडियो पोस्ट किया है और भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ‘X’ पोस्ट किया है।
जान से मारने की धमकी
कांग्रेस ने लिखा – पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और उनके समर्थकों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण एक गरीब आदिवासी को अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ा! नीलेश की पत्नी रेवा आदिवासी की शिकायत और मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो में पूरी साज़िश साफ़ दिखाई दे रही है!
सागर ज़िले के खुरई विधानसभा क्षेत्र के मालथान में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थकों ने आदिवासी युवक नीलेश को शराब पिलाकर झूठी एफ़आईआर पर हस्ताक्षर करवा लिए! जब नीलेश ने सच बताया और अजाक थाने में अपना बयान दर्ज कराया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई!
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की राजनीतिक रंजिश और उनके गुर्गों की प्रताड़ना ने एक गरीब आदिवासी को जान देने पर मजबूर कर दिया!
नीलेश की पत्नी रेवा आदिवासी के आरोपों और मृतक द्वारा बनाए गए वीडियो में पूरी साजिश सामने नजर आ रही है!👉सागर जिले की खुरई विधानसभा के मालथौन में आदिवासी… pic.twitter.com/kGnNmJNy0k
— MP Congress (@INCMP) July 26, 2025
मुख्यमंत्री जी, क्या एक आदिवासी की जान इतनी सस्ती है?
नीलेश की पत्नी ने साफ़ आरोप लगाया है कि राघवेंद्र परिहार, नितिन जैन और अजीत राय ने उसे प्रताड़ित किया! दबाव में आकर जान देने से पहले नीलेश आदिवासी ने एक पूर्व मंत्री द्वारा राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में उसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किए जाने की आपबीती सुनाई! मुख्यमंत्री जी, क्या आदिवासियों की जान इतनी सस्ती है? क्या आपके राज में आपके विधायक की साज़िश क़ानून से ज़्यादा अहमियत रखती है? किसके संरक्षण में आदिवासियों की आवाज़ दबाई जा रही है?