MP News: इस मानसून सीज़न में, सीहोर ज़िले में 15 दिनों में जलाशयों में 3 बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन लगातार लोगों से मानसून सीज़न में जलाशयों के पास न जाने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग जा रहे हैं और हादसे हो रहे हैं। कल शाम भी इच्छावर के पास एक जलाशय में दो छात्रों के डूबने की घटना हुई, जिनके शव आज मिले।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में 8 कंपनियां ब्लैक लिस्ट, नगरीय प्रशासन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
वीआईटी कॉलेज के 5 छात्र जलाशय में नहाने गए थे
बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह देवास वन मंडल के अंतर्गत आता है, इसलिए सीहोर पुलिस, हारन गाँव देवास और सीहोर ज़िले की इच्छावर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई है। अब पुलिस तय करेगी कि छात्रों का पोस्टमार्टम देवास ज़िले में होगा या सीहोर ज़िले में।
कोटड़ी थाने के अश्तर निवासी वीआईटी कॉलेज के 5 दोस्त कल शाम करीब 5 बजे बाइक पर खिवनी अभयारण्य के जंगलों में स्थित भेरुखो वाटरफॉल में नहाने और घूमने आए थे। जिनमें से दो कल शाम वाटरफॉल से लापता हो गए।
यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में आदिवासी युवक की आत्महत्या पर सियासत, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
मृतकों के नाम सिनमुक और हेमंत
पाँचों दोस्त हैं:
- नरेंद्र पिता चंद्रशेखर (20 वर्ष) निवासी जामनगर
- भामासी पिता कोठी (20 वर्ष) निवासी एलबी नगर, हैदराबाद
- ललित पिता सेनबुक (20 वर्ष) निवासी हैदराबाद
- सिनमुक पिता (20 वर्ष) निवासी हैदराबाद
- हेमंत पिता कृष्ण राव (20 वर्ष) निवासी हैदराबाद
इनमें से सिनमुक और हेमंत, दोनों हैदराबाद निवासी, लापता हैं।
कल शाम उनकी तलाश के लिए बचाव अभियान चलाया गया था, जिसे रात में रोक दिया गया। आज सुबह फिर से बचाव अभियान चलाया गया, जिसके बाद दोनों लापता छात्रों के शव बरामद हुए।