मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP News: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश जारी है। बारिश के कारण जर्जर सरकारी स्कूल भवनों के गिरने का खतरा मंडरा रहा है। इसे देखते हुए राज्य के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। इनमें डिंडोरी और राजगढ़ जिले भी शामिल हैं। डिंडोरी जिले में एक सरकारी स्कूल का बरामदा गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया। हादसा सुबह-सुबह हुआ और उस समय स्कूल में कोई बच्चा नहीं था।

डिंडोरी जिले में स्कूलों की छुट्टियां

ग्रामीण डिंडोरी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। अब स्कूली बच्चों को मानसून के दौरान स्कूल जाने के लिए बाढ़ से भरे नदी-नाले पार करके अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी पड़ेगी। मानसून के दौरान चकमी ग्राम पंचायत के राख गाँव के बोरहा गाँव में स्थित प्राथमिक विद्यालय तक पहुँचने के लिए बच्चे रोज़ाना अपनी जान जोखिम में डालते थे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है। अब शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उन स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं जहाँ बच्चे नदी-नाले पार करके स्कूल जाते हैं।

सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी बंद

बारिश को देखते हुए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश मिश्रा ने एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे ज़रूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें और सतर्क रहें। बारिश को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी बंद कर दिए गए हैं। जहाँ भी पानी है, वहाँ पुलों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। राजगढ़ जिले में 5 दिनों से बारिश जारी है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment