Ladli Bahna Yojana 27th Installment: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राखी बंधन पर बहनों को शगुन के तौर पर 1,500 रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली के बाद लाडली बहना योजना की राशि स्थायी रूप से बढ़ाकर 1,500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों को सम्मान, आत्मनिर्भरता और आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का लाभ प्रदेश की 1.31 करोड़ से अधिक लाडली बहनों को मिलेगा।
दीपावली के बाद से लाड़ली बहनों को हर माह ₹1500 की राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से फैक्ट्री में कार्य करने पर सरकार द्वारा ₹5000 की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी : CM@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #Guna pic.twitter.com/a1mjawsbpj
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 25, 2025
लाडली बहना योजना की 27वीं किस्त कब आएगी?
लाडली बहना योजना के तहत पहले लाभार्थियों को 1,250 रुपये दिए जाते थे। अब इसे 250 रुपये बढ़ाकर 1,500 रुपये किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इस बार 27वीं किस्त 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली के बाद लाडली बहनों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएँगे। इसके अलावा सरकार युवाओं को रोजगार के लिए, कारखानों में काम करने के लिए 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी देगी।