MP Weather Today Update: मध्य प्रदेश में एक कम दवाब क्षेत्र और दो ट्रफ के गुजरने के कारण भारी बारिश जारी है। यह सिस्टम बुधवार को भी सक्रिय रहेगा। इसके चलते भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर और अशोकनगर के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने 6 जिलों – नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर-मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में अगले 24 घंटों में 8.5 इंच तक पानी गिरने की संभावना है। वहीं, भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश के 32 जिलों में बारिश
प्रदेश में मंगलवार को भी भारी बारिश जारी रही। रायसेन में मात्र 9 घंटों में 4.5 इंच पानी बरसा। भोपाल में 1.9 इंच, शाजापुर में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-सागर में 1.2 इंच, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर और पचमढ़ी में करीब 1 इंच बारिश हुई।
उज्जैन-श्योपुर में 4.5 इंच और इंदौर, शिवपुरी-जबलपुर में आधा इंच बारिश हुई। बैतूल, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, बिदिशा, खंडवा, अशोकनगर, दमोह, गुना, सीहोर, मुरैना, देवास, आगर-मालवा और कई अन्य जिलों में भी बारिश हुई।
मप्र के 8 जिलों में बारिश का कोटा पूरा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। टीकमगढ़-नेवारी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है, जबकि इंदौर में 10 इंच भी बारिश नहीं हुई है। उज्जैन की तस्वीर भी अच्छी नहीं है।
भोपाल और जबलपुर में तो सीजन की आधी बारिश हो चुकी है। राज्य में मानसून 16 जून को आया था। तब से अब तक औसतन 26.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16.9 इंच बारिश का अनुमान था। यह सामान्य बारिश से 9.3 इंच ज़्यादा है। राज्य में औसत सामान्य बारिश 37 इंच होती है।