मध्य प्रदेश भूलेख पोर्टल 2.0 लॉन्च: अब ऑनलाइन मिलेंगे जमीन से जुड़े दस्तावेज

Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP Bhulekh New Portal: मध्य प्रदेश में भू-अभिलेखों के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया गया है। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव विवेक पोरवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में वर्तमान में चल रहे भूलेख पोर्टल (MP Bhulekh New Portal Launch) का संस्करण-1 (वेब जीआईएस 1.0) संचालित किया जा रहा है। इसकी गुणवत्ता को बढ़ाते हुए अब वेब जीआईएस 2.0 लॉन्च किया गया है। नए पोर्टल का यूआरएल एड्रेस https://webgis2.mpbhulekh.gov.in है। मध्य प्रदेश सरकार ने भू-अभिलेखों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए यह पोर्टल विकसित किया है। इस पोर्टल में आप ड्राफ्ट, खतौनी, भू-नक्शा और भूमि संबंधी अन्य जानकारी देख सकते हैं।

नए पोर्टल में क्या है?

अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने नागरिकों को उनकी भूमि संबंधी दस्तावेजों की ऑनलाइन जानकारी प्रदान करने के लिए एमपी भूलेख पोर्टल विकसित किया है। राजस्व विभाग की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्व विभाग ने शुरुआत में नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नए पोर्टल 2.0 का संचालन किया था। सफल संचालन के बाद, इसे 30 जुलाई, 2025 से राज्य स्तर पर लागू कर दिया गया है।

वेब पोर्टल के साथ मोबाइल ऐप भी

भूलेख के नए संस्करण के आने से नागरिकों को कम समय में अधिक लाभ प्राप्त होगा। वेब पोर्टल के साथ-साथ वेब जीआईएस 2.0 में मोबाइल ऐप भी उपलब्ध कराया गया है। अब नागरिक व्हाट्सएप के माध्यम से भी खसरे की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं। नए पोर्टल पर ओटीपी आधारित ई-केवाईसी सुविधा भी उपलब्ध होगी। नए भूलेख पोर्टल में नागरिक एक ही आवेदन के माध्यम से कई भू-अभिलेखों का चयन कर सकेंगे और इन अभिलेखों की प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकेंगे।

जन समस्याओं का त्वरित समाधान संभव

राजस्व आयुक्त ने बताया कि वेब जीआईएस 1.0 की मौजूदा कार्यक्षमता में सुधार के लिए, नए संस्करण में पुराने सर्वर/स्टोरेज के स्थान पर नए तकनीकी सर्वर स्थापित किए गए हैं, जिससे जन समस्याओं का त्वरित समाधान संभव होगा।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment