Satna News: पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या, बेटी की गवाही से हुआ खुलासा

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Satna Crime News: सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के हिरौंदी कठौता गाँव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। 35 वर्षीय महिला पुष्पा सिंह गोंड की उसके ही पति बालचंद गोंड ने बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब बालचंद ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते कुल्हाड़ी से तीन वार करके उसकी हत्या कर दी। इस वीभत्स हत्याकांड का खुलासा दंपत्ति की 11 वर्षीय बेटी मानसी सिंह ने किया, जो छठी कक्षा की छात्रा है।

मानसी ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने कई बार उसकी माँ के चरित्र पर शक जताया था और घटना के दौरान वह भी घर पर मौजूद थी। मानसी के मुताबिक, उसके पिता ने पहले उसकी माँ से बहस की और फिर कुल्हाड़ी उठा ली।

11 साल पहले हुई थी शादी

पुष्पा और बालचंद की शादी फरवरी 2014 में हुई थी। दंपति के तीन बच्चे हैं, 11 साल की मानसी, 9 साल का बेटा आशिक सिंह (कक्षा 4) और 4 साल की छोटी बेटी आरोही सिंह। परिवार गाँव में सामान्य जीवन जी रहा था, लेकिन घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। पुष्पा का पैतृक घर मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सेमरिया चावर गाँव में स्थित है।

हत्या के बाद पुलिस ने दी सूचना

घटना के बाद भालचंद ने खुद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मझगवां थाना पुलिस मौके पर पहुँची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण चरित्र पर शक बताया है।

पुलिस अब लड़कियों के बयान, कॉल डिटेल और पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर जाँच को आगे बढ़ा रही है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग सदमे में हैं क्योंकि तीन मासूम बच्चों के सिर से अचानक मां का साया उठ गया।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment