IAS Transfer in MP: मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले जारी किए हैं। इस तबादले में वरुण कपूर को जेल महानिदेशक (डीजी) पद पर पदस्थ किया गया है।
इसके साथ ही, मोहम्मद शाहिद अबसार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) चयन एवं नियुक्ति, पुलिस प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान (PTRI) एवं पुलिस अकादमी भौंरी के निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। साथ ही, मोहम्मद यूसुफ कुरैशी को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) बनाया गया है।