Shahdol Crime News: जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाली और विचलित करने वाली घटना सामने आई है, जो लोगों की सोच और सहनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। घटना धनपुरी के वार्ड क्रमांक 3 के आज़ाद मोहल्ला की है, जहाँ एक व्यक्ति को किसी के घर के सामने से गुज़रने पर इतनी बुरी तरह से चोट लगी कि उसका कान कट गया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के निवासी मोहम्मद अख्तर जब सुरेश गंड के घर के सामने से गुज़र रहे थे, तो सुरेश इतना भड़क गए कि अपना आपा खो बैठे। पहले तो उन्होंने उन्हें गालियाँ दीं, फिर बात इतनी बढ़ गई कि सुरेश ने अख्तर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
इस हमले में अख्तर का एक कान बुरी तरह से कट गया। हमले के दौरान आरोपी ने यह भी धमकी दी कि अगर वह दोबारा उनके घर के सामने से गुज़रा, तो वह उसे जान से मार देंगे।
ज़मीन विवाद
हमले के बाद अख्तर किसी तरह अपनी जान बचाकर लहूलुहान हालत में थाने पहुँचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश गैंद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
घायल अख्तर का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी खेम चंद्र पेंद्रा ने बताया कि दो लोगों के बीच ज़मीन को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में युवक का कान कट गया।