MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है। मगरखेड़ा जनपद पंचायत के सचिव ओम गुप्ता को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई नक्शा पास करने के एवज में रिश्वत मांगने के एक मामले में की गई। शिकायतकर्ता रोशन वर्मा ने EOW में शिकायत दर्ज कराई थी।
नक्शा पास करने के बदले 20,000 रुपये मांगे गए थे
EOW के डीएसपी कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। मगरखेड़ा में मकान बनवाने वाले रोशन वर्मा ने नक्शा पास करने के लिए पंचायत सचिव ओम गुप्ता को आवेदन दिया था।
आरोप है कि सचिव ने 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी, जिसकी पहली किश्त के तौर पर उन्हें 10,000 रुपये देने को कहा गया। रोशन वर्मा ने EOW से संपर्क कर रिश्वत की मांग का सबूत और कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद EOW ने जाल बिछाकर मगरखेड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में सचिव ओम गुप्ता को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।