MP News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। वॉटरफॉल में नहाते समय तीन स्कूली बच्चों की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
दरअसल, यह हादसा नरसिंहपुर में हाईवे के पास स्थित बिलधा हाटी नाला झरने पर हुआ। जानकारी के अनुसार, नरसिंहपुर निवासी तन्मय शर्मा, धुवाघाट निवासी अश्विन जाट और नरसिंहपुर निवासी अक्षत सोनी नहाने के लिए झरने पर गए थे। इसी दौरान हादसा हुआ और तीनों झरने में गिर गए। परिजनों में कोहराम मच गया है।