मध्य प्रदेश में 1620 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश, 854 रोजगार के अवसर सृजित होंगे

अचारपुरा में 400 करोड़ निवेश, CM मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन, टेक्सटाइल से फार्मा तक नए उद्योग तैयार
Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP News: मध्य प्रदेश में निवेश और रोज़गार के बड़े अवसर हर दिन बन रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर ज़िले के बड़हिया खेड़ी औद्योगिक क्षेत्र में चार औद्योगिक इकाइयों का भूमि पूजन किया। सीहोर में 1620 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश आएगा।

इस दौरान इछावर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र का नाम बड़हिया खेड़ी है, जबकि इसका नाम बदलकर जहाँगीरपुरा कर देना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र इछावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

उन्होंने कहा कि बड़हिया खेड़ी ऊपर है, यह क्षेत्र नीचे है। उन्होंने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश रॉय का नाम लेते हुए कहा कि सुदेश रॉय ने यह काम सीहोर में किया, जहाँ यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है। वरिष्ठ मंत्री ने मुख्यमंत्री के सामने नामकरण पर अपनी नाराजगी भी जताई।

मुख्यमंत्री यादव ने कही ये बात

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के भाषण के बाद भाषण देने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जहाँ काम अच्छा होता है, वहीं बधिया खेड़ी होती है। मुख्यमंत्री नाम को लेकर उठे विवाद पर विराम लगाते नज़र आए। हालाँकि, इस क्षेत्र में करोड़ों रुपये के निवेश से ज़िले और आसपास के क्षेत्रों में भारी निवेश और रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

औद्योगिक इकाई विवरण:

  • वान्यावेदा ग्रीन्स: झिलेला सीहोर में 20.020 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित की जाएगी, जहाँ 115 करोड़ रुपये के निवेश से खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित की जाएगी और 100 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • बारमॉल्ट माल्टिंग इंडिया प्रा. लि.: बदियाखेड़ी फेज 2 में 10.250 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित की जाएगी, जहाँ 400 करोड़ रुपये के निवेश से देश की सबसे बड़ी माल्ट निर्माण कंपनी की इकाई स्थापित की जाएगी और 350 लोगों को रोजगार मिलेगा।
  • सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड: जहाँगीरपुरा सीहोर में 18.260 हेक्टेयर भूमि पर 888 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी। जहाँगीरपुरा सीहोर में 394 हेक्टेयर भूमि पर एशिया की सबसे बड़ी ट्रांसफार्मर इकाई स्थापित की जाएगी।
  • श्री कृष्णा इंडस्ट्रीज: बदियाखेड़ी, सीहोर में 0.476 हेक्टेयर भूमि पर 3 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी, जिससे 10 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

निवेश एवं रोजगार के अवसर

  • 1406 करोड़ रुपये का निवेश: सीहोर जिले में लगभग 1406 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 854 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित: मुख्यमंत्री ने आरटीडीबी इंडस्ट्रीज, स्वाति सोनी, संजय कुमार, अमित मूंदड़ा, प्रकाश पैकेजिंग और अर्ना वेंचर्स सहित 6 औद्योगिक इकाइयों को आशय पत्र वितरित किए।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment