Dindori News: मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक चलती स्कूटी में अचानक साँप निकल आया। स्कूटी सवार युवती पुष्पा अपनी बुजुर्ग माँ के साथ जा रही थी, लेकिन समझदारी और सूझबूझ से हादसा टल गया।
चलती स्कूटी में निकला साँप, बाल-बाल बची युवती और उसकी बुजुर्ग माँ #viral #ViralVideos pic.twitter.com/97FaDZ0p74
— Hindi News (@Newsmplive_25) August 3, 2025
घटना खजरी गांव के पास की है जहां स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी से साँप को निकाल लिया गया है, युवती ने बताया की मैं मम्मी को लेकर डिंडोरी जा रही थी, तभी अचानक स्कूटी में पैर के पास एक बड़ा साँप दिखा। मैं डर गई लेकिन हिम्मत करके स्कूटी रोकी… बस भगवान का शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ।