रीवा और जबलपुर से शुरू हुईं तीन नई ट्रेनें: अब सफर होगा आसान और तेज़

Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा और जबलपुर से कुल तीन नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। जबलपुर से दो नई ट्रेनें शुरू की गई हैं। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (डॉ. मोहन यादव) ने भी वर्चुअली भाग लिया।

रीवा-पुणे एक्सप्रेस, जबलपुर-रायपुर और भावनगर-अयोध्या ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। भावनगर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रीवा से उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।

इन ट्रेनों का हुआ शुभारंभ

शुरू की गई नई ट्रेनों में एक रीवा से पुणे और दूसरी जबलपुर से रायपुर के लिए है। इन दोनों रूटों पर यात्रियों की लंबे समय से मांग थी और अब इन ट्रेनों के शुरू होने से महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस कार्यक्रम में जबलपुर के सांसद आशीष दुबे, कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि भी मौजूद थीं। इस अवसर पर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि यह जबलपुर के लिए एक नई शुरुआत है और जल्द ही शहर को और अधिक रेल सुविधाएं मिलेंगी।

पुणे – रीवा एक्सप्रेस समय सारिणी

  • पुणे से रीवा 20151 रीवा से पुणे 20152 सुबह 11:00 बजे रवाना होगी।
  • इसके बाद, यह ट्रेन रीवा से प्रत्येक बुधवार सुबह 6:45 बजे नियमित रूप से चलेगी।
  • यह अगले दिन गुरुवार सुबह 9:45 बजे पुणे पहुँचेगी।
  • गुरुवार को यह ट्रेन पुणे से दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार शाम 5:30 बजे रीवा पहुँचेगी।
  • 20 डिब्बों वाली यह ट्रेन रीवा से पुणे तक का सफर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 27 घंटे में पूरा करेगी।
  • पुणे से रीवा आते समय यह सफर 56.76 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 26 घंटे 15 मिनट में पूरा होगा।
  • रीवा से पुणे की दूरी 1495 किमी है।

जबलपुर-रायपुर समय-सारिणी

  • दूसरी ट्रेन जबलपुर-रायपुर है। जिसका समय-सारिणी और ट्रेन संख्या रेलवे द्वारा प्रकाशित कर दी गई है।
  • यह ट्रेन रीवा से प्रत्येक बुधवार सुबह 6:45 बजे रवाना होगी।
  • यह ट्रेन कटनी सुबह 7:35 बजे, जबलपुर सुबह 10:10 बजे, कच्छ सुबह 11:10 बजे, नैनपुर दोपहर 12:43 बजे, बालाघाट दोपहर 1:08 बजे, गोंदिया दोपहर 1:30 बजे, नागपुर शाम 7:20 बजे, वर्धा शाम 7:42 बजे, अंकोला रात 12:37 बजे, भुसावल सुबह 0:40 बजे, मनमाड दोपहर 3:15 बजे, कोपरगांव शाम 4:27 बजे, अहमदनगर शाम 6:37 बजे, ढुंढाधार लाइन सुबह 8:08 बजे और पुणे सुबह 9:45 बजे पहुँचेगी।
  • यह ट्रेन गुरुवार को दोपहर 3:15 बजे पुणे से ट्रेन संख्या 20151 के रूप में रवाना होगी।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment