Morena News: महिला महापौर का तलवार से केक काटने का वीडियो हुआ वायरल

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Morena News: नेता वैसे तो आम जनता को नियमों का पाठ पढ़ाते हैं, लेकिन अपने समय के सारे नियम भूलकर उन्हें तोड़ने में भी नहीं हिचकिचाते। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के मुरैना से देखने को मिला, जहाँ महिला महापौर ने सार्वजनिक मंच पर तलवार से 5 केक काटे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दरअसल, मुरैना महापौर शारदा सोलंकी का कल जन्मदिन था। इस दौरान एक समारोह में उनके कार्यकर्ताओं ने 5 केक रखे और उन्हें काटने के लिए तलवार भी रखी। महापौर ने भी तलवार उठाई और एक-एक करके 5 केक काटे। और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह तलवार से केक काटेंगे, तो समाज और उनके लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment