Viral Video : मध्य प्रदेश के बैतूल में बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुलताई के पास परमंडल जंक्शन पर कुछ युवकों ने सोशल मीडिया रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की। ये युवक बिना अनुमति के फिल्म पुष्पा 2 के एक दृश्य की नकल कर रहे थे, जिसमें एक युवक को ट्रक और क्रेन की मदद से हवा में उछालने का दृश्य फिल्माया जा रहा था।
ट्रक से लटके युवकों के इस स्टंट से न केवल उनकी जान जोखिम में पड़ी, बल्कि राजमार्ग पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया। सूचना मिलने पर मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने तुरंत स्टंट रुकवाया और ट्रक संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
यह घटना सोशल मीडिया रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने के बढ़ते चलन पर सवाल उठाती है, जो जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।