बैतूल में सोशल मीडिया स्टंट ने उड़ाई सुरक्षा की धज्जियाँ, Video Viral

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Viral Video : मध्य प्रदेश के बैतूल में बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुलताई के पास परमंडल जंक्शन पर कुछ युवकों ने सोशल मीडिया रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने की कोशिश की। ये युवक बिना अनुमति के फिल्म पुष्पा 2 के एक दृश्य की नकल कर रहे थे, जिसमें एक युवक को ट्रक और क्रेन की मदद से हवा में उछालने का दृश्य फिल्माया जा रहा था।

ट्रक से लटके युवकों के इस स्टंट से न केवल उनकी जान जोखिम में पड़ी, बल्कि राजमार्ग पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो गया। सूचना मिलने पर मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने तुरंत स्टंट रुकवाया और ट्रक संचालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

यह घटना सोशल मीडिया रील्स के लिए खतरनाक स्टंट करने के बढ़ते चलन पर सवाल उठाती है, जो जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment