हरदा में प्रेमी युगल के फिल्मी स्टाइल में अपहरण का मामला, CCTV में कैद हुई वारदात

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Harda News: मध्य प्रदेश के हरदा कोतवाली थाना क्षेत्र में बीच बाज़ार से प्रेमी-प्रेमिका के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे की है। जानकारी के अनुसार, हरदार होटल हवेली के सामने एक युवक-युवती टहल रहे थे। उसी दौरान कार सवार दो लोगों ने फिल्मी अंदाज में उनका अपहरण कर लिया।

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की। सीसीटीवी में दिख रहा है कि लड़का-लड़की पैदल जा रहे थे। पहले एक काली कार उनके आगे रुकी। फिर एक सफेद कार उनके पीछे रुकी। दोनों कारों से लोग उतरे और लड़के-लड़की को जबरन कार में बिठा लिया।

70 किलोमीटर दूर से बुलाया गया

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद जब एक व्यक्ति की पहचान हुई, तो पुलिस ने उसे बुलाया और लड़के-लड़की के साथ उसे वापस थाने ले आई। कार सवार लड़के-लड़की को करीब 70 किलोमीटर दूर ले गए। पुलिस के बुलाने पर उन्हें वापस थाने लौटना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरी जाँच कर रही है।

साथ ही, लड़के और लड़की को सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है। युवक के मुताबिक, दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली है, जिसका प्रमाण पत्र भी उनके पास है। इस बीच, प्रेमी युगल के अपहरणकर्ता खुद को निर्दोष बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह पारिवारिक मामला था। इसलिए हम उन्हें वापस ले जाकर समझाएँगे। हमने किसी का अपहरण नहीं किया।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment