खंडवा में अवैध संबंधों के शक में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

By: MPLive Team

On: Wednesday, August 6, 2025 6:39 PM

खंडवा में अवैध संबंधों के शक में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
Google News
Follow Us
---Advertisement---

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय देवराम के रूप में हुई है, जिसे अवैध संबंध के शक में पहले पेड़ से बांधा गया और फिर बेल्ट व लकड़ी से इतना पीटा गया कि उसकी जान चली गई। इस मामले में महिला के पति और उसके जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पेड़ से बांधकर घंटों पीटा गया युवक

जानकारी के अनुसार, देवराम देर रात लगभग 3 बजे एक महिला से मिलने उसके घर गया था। महिला का पति चंदनलाल (बदला हुआ नाम) और उसका जीजा भगवानदीन (बदला हुआ नाम) पहले से ही वहां छिपकर बैठे थे। जैसे ही देवराम घर में दाखिल हुआ, दोनों ने उसे पकड़कर आंगन में एक पेड़ से बांध दिया और करीब एक घंटे तक बेल्ट और लकड़ी से पीटते रहे। चीखें सुनकर देवराम की मां ने बड़े बेटे महेंद्र को जगाया, जो मौके पर पहुंचा और देवराम को अर्धमृत अवस्था में छुड़ाया। कुछ देर बाद ही देवराम की मौत हो गई।

खंडवा में अवैध संबंधों के शक में युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

चार दिन से थी घात में बैठकर तैयारी

पुलिस जांच में सामने आया है कि देवराम का मृतका महिला के साथ अवैध संबंध था। आरोपी चंदन पहले भी देवराम को कई बार समझा चुका था, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उसने अपने जीजा भगवानदीन को बुलाया और चार दिन तक घात लगाकर बैठा रहा। चौथे दिन देवराम जैसे ही महिला से मिलने पहुंचा, दोनों आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जान ले ली। महेंद्र ने मंगलवार सुबह 4 बजे पुलिस को डायल-100 पर सूचना दी।

मृतक की पत्नी और बेटा, गांव में करता था ढोलक वादन

देवराम की पत्नी और 12 साल का एक बेटा है। वह खेतों में मजदूरी करने के साथ-साथ गांव की भजन मंडली में ढोलक बजाता था। यह मंडली शादियों और अन्य कार्यक्रमों में जाकर भजन प्रस्तुत करती थी। इसी दौरान देवराम की महिला से नजदीकियां बढ़ीं, जो उम्र में उससे 3-4 साल बड़ी थी। एसपी मनोज राय ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटनास्थल की फोरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड ने जांच कर साक्ष्य जुटाए हैं।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment