MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में बुधवार को एसपी कार्यालय में उस समय तनाव फैल गया जब एक परिवार ने मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर परिवार की जान बचाई। शाहपुरा थाना क्षेत्र के घंसूर इलाके का रहने वाला यह परिवार थाने में सुनवाई न होने पर एसपी कार्यालय पहुँचा।
महिला का गला रेता
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बदमाश सत्यम पटेल और उसके परिवार वाले उन पर 10 दिसंबर 2024 को हुई हत्या की एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहे थे। मृतक गोपाल चौधरी की पत्नी हीराबाई चौधरी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामला ज़मीन विवाद से जुड़ा है।
12 से 15 बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की
परिवार के अनुसार, बीती रात 12 से 15 बदमाशों ने उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उन्हें धमकाया। शाहपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से नाराज मृतक के बेटे और बहू ने एसपी ऑफिस पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।