पश्चिम रेलवे की ट्रेन अपडेट: हेरिटेज ट्रेन रद्द, स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Train Cancelled: पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से दो बड़ी ट्रेनों के बारे में जानकारी मिली है। पहली खबर पातालपानी और कालाकुंडा के बीच चलने वाली लोकप्रिय हेरिटेज ट्रेन के बारे में है, और दूसरी खबर त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-सीहोर रूट पर चलने वाली विशेष ट्रेन के बारे में है।

9 अगस्त को नहीं चलेगी हेरिटेज ट्रेन

पातालपानी-कालाकुंडा हेरिटेज ट्रेन (ट्रेन संख्या 52965/52966) अपरिहार्य कारणों से 9 अगस्त, 2025 को रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन खासकर पर्यटन प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है और सामान्य दिनों में पातालपानी और कालाकुंडा के बीच चलती है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि केवल 9 अगस्त की यात्रा रद्द की गई है। अन्य सभी दिनों में यह ट्रेन पूर्व निर्धारित समय और कोच संरचना के अनुसार चलेगी।

उज्जैन-सीहोर के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेन

त्योहारों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, 6 से 8 अगस्त, 2025 तक उज्जैन और सीहोर के बीच अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

  • ट्रेन संख्या 09315/09316 – उज्जैन-सीहोर स्पेशल
  • 09315 उज्जैन से सुबह 11:50 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 2:40 बजे सीहोर पहुँचेगी।
  • 09316 सीहोर से दोपहर 3:10 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 5:40 बजे उज्जैन पहुँचेगी।
  • ठहराव: ट्रेन दोनों दिशाओं में मक्सी और सुजालपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
  • ट्रेन संख्या 09319/09320 – उज्जैन-सीहोर-उज्जैन स्पेशल
  • 09319 उज्जैन से सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीहोर पहुँचेगी।
  • 09320 सीहोर से दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और शाम 5:05 बजे उज्जैन पहुँचेगी।

समय सारिणी देखें

ठहराव समय: दोनों दिशाओं में चलने वाली यह ट्रेन तराना रोड, मक्सी, बेरछा, कालीसिंध, अकोदिया, सुजालपुर और कालापीपल स्टेशनों पर रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले समय सारिणी देख लें।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment