सतना जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार, चोरी के शक में युवक की बेरहम पिटाई

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना ज़िले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मंज़र देखने को मिला। जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। चोरी के शक में एक गरीब ग्रामीण युवक को सरेआम लाठियों और घूंसों से इतना पीटा गया कि वह खून से लथपथ हो गया। लेकिन जब उसकी जेबों की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से दो सूखी रोटियाँ और नमक का एक पैकेट मिला।

अपने बीमार रिश्तेदार से मिलने आया था ग्रामीण

यह घटना दरअसल सरदार वल्लभभाई पटेल ज़िला अस्पताल परिसर में हुई। जहाँ पीड़ित युवक अपने एक बीमार रिश्तेदार से मिलने आया था। ग्रामीण वेशभूषा और साधारण हाव-भाव वाले युवक को दो युवकों ने बिना किसी सबूत या प्रमाण के चोर घोषित कर दिया।

बातचीत शुरू होते ही लात-घूंसों की बरसात शुरू हो गई। फिर पास में रखे डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। जिसका वीडियो वहाँ मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

लोग खड़े होकर यह नज़ारा देख रहे थे

सबसे दुखद बात यह है कि यह पूरी घटना सैकड़ों लोगों के सामने हुई, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। घायल युवक की तलाशी लेने पर हमलावरों को उसके पास से न तो कोई कीमती चीज़ मिली और न ही चोरी की गई। बस दो रोटियाँ और नमक का एक पैकेट मिला। फिर एक पल के लिए सन्नाटा छा गया।

यह देखकर हमलावर मौके से भाग गए। वहीं, खून से लथपथ पीड़ित खुद उठकर कार के पास पहुँचा और चुपचाप वहाँ से चला गया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment