Singrauli News: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताज़ा मामला राज्य के सिंगरौली ज़िले का है जहाँ लोकायुक्त पुलिस ने देवसर तहसील के एक कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ज़मीन बंटवारे का आदेश पारित करने के नाम पर देवसर तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल सिंह ने किसान कमल प्रसाद मिश्रा से 4,000 रुपये की रिश्वत मांगी। कमल प्रसाद सिंह ने इस संबंध में रीवा लोकायुक्त से शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने आज कंप्यूटर ऑपरेटर को 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।