Sagar News: राखी बंधन से एक दिन पहले शुक्रवार को जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के रिछावर गाँव में बेवस नदी में डूबे चार दोस्तों में से तीन के शव बरामद कर लिए गए, जबकि चौथे की तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम शुक्रवार शाम तक तलाश में लगी रही, अंधेरा होने के कारण शनिवार सुबह 6:00 बजे से तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। सुबह 10 बजे तक एसडीआरएफ की टीम ने नदी से तीन शव बरामद कर लिए और चौथे की तलाश जारी है।
कुछ ही देर में चारों डूब गए
प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक अहिरवार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चार दोस्तों सनी राज, सुमित और निखिल अहिरवार के साथ नदी में नहा रहा था। इसी बीच अचानक एक दोस्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसे बचाने के लिए दूसरे ने छलांग लगाई, फिर तीसरे ने और फिर चौथे ने, लेकिन उनमें से किसी को भी तैरना नहीं आता था। देखते ही देखते चारों डूब गए। अभिषेक ने शोर मचाकर आस-पास के ग्रामीणों को बुलाया, लेकिन तब तक चारों डूब चुके थे।
नहाते हुए सेल्फी वीडियो
बता दें कि पाँच दोस्त नदी किनारे पिकनिक मनाने गए थे। नदी में नहाते समय एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में चार दोस्त डूब गए। हादसे के बाद इलाके में मातम छा गया है। नदी में नहाते हुए पाँच दोस्तों का एक सेल्फी वीडियो भी सामने आया है।
सागर में नदी हादसा: रक्षाबंधन से पहले चार दोस्त डूबे, तीन के शव बरामद, एक लापता pic.twitter.com/PYiRSRvw1Q
— Hindi News (@Newsmplive_25) August 9, 2025