MP Accident News: मध्य प्रदेश के मंडला में राखी बंधन के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दो घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।
हादसा महाराजपुर थाना क्षेत्र में हुआ। जानकारी के अनुसार, जरगी गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दो घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और एक देवर शामिल हैं। रक्षा बंधन के दिन हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।
उधर, सड़क हादसा देख राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही महाराजपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को मंडला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सिवनी जिले के किंदरई थाना क्षेत्र के राजरवाड़ा गांव का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।