किसानों के लिए खुशखबरी; मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में आएंगे 1156 करोड़ रुपये!

Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रायसेन ज़िले में BEML की एक नई इकाई का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कल, सोमवार को उनके खातों में 1156 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएँगे।

शिवराज सिंह ने कहा, “हम केवल स्वदेशी को स्वीकार करेंगे। हम 15 अगस्त को स्वदेशी संकल्प के माध्यम से दिवाली मनाएँगे। कल मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 1156 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएँगे। कल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश भर के लगभग 30 लाख किसानों को लगभग 3,200 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएँगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों की सरकार है। हम किसानों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”

शिवराज सिंह ने आगे कहा, “मैं बचपन से ही रायसेन आता रहा हूँ। मैंने यहाँ भ्रमण भी किया है और साइकिल भी चलाई है। आदरणीय सुंदरलाल पटवा जी के नेतृत्व में यहाँ विकास की यात्रा शुरू हुई। आज मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निर्यात लगभग ₹20 हजार करोड़ का है।”

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment