MP News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रायसेन ज़िले में BEML की एक नई इकाई का शिलान्यास किया। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। इस अवसर पर शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कल, सोमवार को उनके खातों में 1156 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएँगे।
शिवराज सिंह ने कहा, “हम केवल स्वदेशी को स्वीकार करेंगे। हम 15 अगस्त को स्वदेशी संकल्प के माध्यम से दिवाली मनाएँगे। कल मध्य प्रदेश के किसानों के खातों में फसल बीमा योजना के तहत 1156 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएँगे। कल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश भर के लगभग 30 लाख किसानों को लगभग 3,200 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएँगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों की सरकार है। हम किसानों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।”
कल देशभर के लगभग 30 लाख किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लगभग ₹3,200 करोड़ का भुगतान किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों की सरकार है। हम किसानों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। pic.twitter.com/jj1YPajjtl
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 10, 2025
शिवराज सिंह ने आगे कहा, “मैं बचपन से ही रायसेन आता रहा हूँ। मैंने यहाँ भ्रमण भी किया है और साइकिल भी चलाई है। आदरणीय सुंदरलाल पटवा जी के नेतृत्व में यहाँ विकास की यात्रा शुरू हुई। आज मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निर्यात लगभग ₹20 हजार करोड़ का है।”