MP News: मध्य प्रदेश के एक टोल प्लाजा पर हुए विवाद के सिलसिले में भाजपा विधायक के भतीजे निखिल चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ दिन पहले वोरासा टोल प्लाजा पर लोगों को गाली-गलौज और डंडों से धमकाने का उनका एक वीडियो सामने आया था। भौंरासा थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला ?
हाटपीपल्या से भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे को जिले के भौंरासा टोल प्लाजा पर डंडे से धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह हाथ में डंडा लिए टोल प्लाजा कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते और गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। यह टोल प्लाजा वोरासा थाना क्षेत्र के देवास-भोपाल मार्ग पर स्थित है।
स्टॉपर उठाकर फेंकते नजर आया
जानकारी के अनुसार, विधायक का भतीजा उस समय भड़क गया जब टोल प्लाजा कर्मियों ने वाहनों से टोल शुल्क मांगा। उन्होंने गाड़ी से एक डंडा निकाला और कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि “सारी गाड़ियाँ विधायक के नाम पर चलेंगी।” करीब एक घंटे तक चले हंगामे के दौरान, वे अपने टो ट्रक पर लगे लाल स्टॉपर को भी उठाकर फेंकते दिखे।