शाजापुर: परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2024-2025 में संपूर्ण जिले में चलाए गये अभियान के अंतर्गत जिले मे संचालित वाहनो कि सघन चेकिंग की गई।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना दस्तावेज एवं नियम विरूद्ध संचालित वाहनों से मोटरयान अधिनियम कि विभिन्न धाराओ में कुल 23 लाख 66 हजार 500 रूपये कि शमन शुल्क राशि वसूल की गई। वर्ष 2025-2026 में भी लगातार कार्यवाही जारी है। चालू वर्ष में 2 लाख 59 हजार रूपये कि शमन शुल्क राशि अभी तक वसूल की जा चुकी है। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
जिला परिवहन अधिकारी ने जिले के समस्त वाहन स्वामियों से अपने समस्त वाहनो को मोटरयान अधिनियम के नियमानुसार संचालित करने का अनुरोध किया है।