ग्लैमर छोड़ राजनीति में आईं कंगना, अब नालियों और सड़कों की शिकायतें बन गईं दिनचर्या

By: MPLive Team

On: Saturday, July 12, 2025 12:39 PM

ग्लैमर छोड़ राजनीति में आईं कंगना, अब नालियों और सड़कों की शिकायतें बन गईं दिनचर्या
Google News
Follow Us
---Advertisement---

मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपनी राजनीतिक यात्रा को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि राजनीति एक महंगा शौक है जिसमें केवल पैसा ही नहीं बल्कि मानसिक तनाव भी बहुत होता है। उन्होंने इसे सबसे ज़्यादा गाली खाया हुआ पेशा बताया। कंगना ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि सांसद बनने के बाद वे अपने प्रोफेशनल काम भी कर सकती हैं लेकिन जब ज़मीन पर काम शुरू हुआ तो हालात कुछ और ही निकले। अब लोग उनके पास टूटी सड़कों, नालियों और लिंक रोड्स की शिकायतें लेकर पहुंचते हैं।

17 विधानसभा क्षेत्रों की ज़िम्मेदारी और सीमित संसाधन

कंगना का कहना है कि उनके संसदीय क्षेत्र मंडी में 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और इतने बड़े इलाके को मैनेज करना आसान नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें स्टाफ पर हर महीने लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं ताकि जनता की शिकायतों को सही से सुना और निपटाया जा सके। दूसरी तरफ जनता चाहती है कि सांसद हर छोटी-बड़ी परेशानी का हल करे। उन्होंने कहा कि बाकी नेताओं की तरह उनके पास कोई एनजीओ या पर्सनल फंड नहीं है जिससे वह तुरंत मदद पहुंचा सकें। वे जो कुछ भी करती हैं अपनी मेहनत और ईमानदारी से करती हैं।

ग्लैमर छोड़ राजनीति में आईं कंगना, अब नालियों और सड़कों की शिकायतें बन गईं दिनचर्या

मैं झूठे वादे नहीं करती

राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री की तुलना करते हुए कंगना ने कहा कि फिल्मी दुनिया के पीछे एक सिस्टम होता है लेकिन राजनीति में जनता घोटालों की बात करती है और फिर भी वही नेता बार-बार जीतते रहते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अगर आप फ्लॉप हो जाते हैं तो दोबारा मौका मिलना मुश्किल होता है लेकिन राजनीति में नाकाम रहने वालों को भी बार-बार मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सबसे मुश्किल सीट से जीत हासिल की है और अपने काम को लेकर पूरी तरह ईमानदार हैं। वे बाकी नेताओं की तरह झूठे वादे नहीं करतीं और जिन चीजों पर उनका नियंत्रण नहीं है उसमें गलत उम्मीदें नहीं जगातीं।

जयराम ठाकुर की सराहना की

कंगना ने भारतीय जनता पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि यह पार्टी आम कार्यकर्ताओं को भी ऊपर उठने का मौका देती है। उन्होंने हिमाचल के नेताओं की पृष्ठभूमि का ज़िक्र करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर जैसे नेता जिन्होंने बर्फ में नंगे पैर स्कूल जाना सीखा और जिनके पिता एक मैकेनिक थे, आज वे मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं। यह केवल बीजेपी में ही संभव है कि एक साधारण परिवार से आया इंसान भी ऊंचे पदों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पार्टी में प्रतिभा और मेहनत की कद्र होती है न कि सिर्फ परिवारवाद।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment