मानसून सत्र के 13वें दिन भी संसद का माहौल गर्म बना हुआ है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में विपक्ष के विरोध और नारेबाजी के कारण कार्यवाही बाधित हो रही है। केवल एक बार जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” पर चर्चा हुई, तब सदन शांति से चला। इसके अलावा शेष दिन कार्यवाही को शोरगुल और हंगामे के कारण स्थगित करना पड़ा।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
राज्यसभा में बुधवार को विपक्ष के तीव्र विरोध के चलते सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विपक्षी सांसदों ने ‘सैर वापस लो’ और ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज किया। संसद परिसर में ‘डिस्कशन, नॉट डिलीशन’ लिखे बड़े बैनर लेकर विपक्षी सांसद नजर आए। इससे पहले विपक्षी दलों की बैठक में रणनीति पर चर्चा हुई।
INDIA गठबंधन का प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची की “स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन” (SIR) के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहित कई दलों के सांसद ‘मकर द्वार’ के पास एकजुट होकर सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद करते नजर आए।
बीआरएस सांसदों की अलग मांग
बीआरएस के राज्यसभा सांसद के.आर. सुरेश रेड्डी ने गोदावरी-बनकचेरला परियोजना पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। यह परियोजना तेलंगाना से जुड़ी है, और क्षेत्रीय दल इसे लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। परियोजना पर पारदर्शिता और संसाधन वितरण के मुद्दों को संसद में उठाने की योजना है। इस मुद्दे पर भी हंगामे की संभावना बनी हुई है।
विपक्षी सांसदों के स्थगन प्रस्ताव
राज्यसभा में विभिन्न विपक्षी सांसदों ने महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल ने चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और समावेशिता पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया। वहीं कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने बिहार में SIR को लेकर नोटिस दिया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने SSC फेज-13 परीक्षा में अनियमितताओं पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है।
August 5, 2025